हिंदी विवेक मासिक पत्रिका के ‘फैशन दीपावली विशेषांक’ हेतु आलेख आमंत्रित

हिंदी विवेक मासिक पत्रिका के द्वारा इस वर्ष का दीपावली विशेषांक ‘भारतीय फैशन’ पर आधारित होगा. भारतीय परम्परा में सौंदर्य, श्रृंगार, परिधान, गहने आदि का बहुत महत्व है. फैशन के विभिन्न रूप जितने भारत में हैं उतने शायद ही कहीं और हों. भारतीय फैशन के इन्हीं विभिन्न पहलुओं को उजागर करने वाला विशेषांक होगा ‘फैशन विशेषांक’.
इस विशेषांक में आप भी हमसे लेखक के रूप में जुड़ सकते हैं. नीचे दिए गए विषयों में से अगर आप किसी विषय पर लिखना चाहें तो आपके लेख सदर आमंत्रित हैं. आप हमें अपने आलेख १००० शब्दों में ५ सितम्बर २०१८ तक hindivivekedit @gmail.com पर भेजने का कष्ट करें.
चयन का सर्वाधिकार सम्पादकीय मंडल का होगा. धन्यवाद.

फैशन

1) वनवासी फैशन- पोषाख

2) फैशन का अट्टाहास, शारीरिक मानसिक विकृतियां

3) आधुनिकता तथा पारंपारिक पद्धति की मिश्रित फैशन- लहंगा, चनिया चोली, सलवार कमीज 

4) गणवेश की फैशन- मिलिट्री, आर्मी, एयरफोर्स

5) फैशन तथा स्वभाव

6) भारतीय सौंदर्य का दर्शन करानेवाली फैशन

7) पड़ौसी देशों की फैशन

8) फैशन एण्ड एज्यूकेशन

9) मिस वर्ल्ड का साक्षात्कार

10) स्त्रियों की सौंदर्य साधना भारतीय संस्कृति का समृद्ध मापदंड

11) पश्चिम व पारंपारिक फैशन का मिश्रण- जींस/स्कर्ट इत्यादि

12) आंतरिक सौदर्य

13) फैशन पर पाबंदी

14) फैशन/श्रृंगार के लिए विख्यात रानियां- पद्मिनी

15) राजकुल से गरीब स्त्रियों की फैशन

16) घरेलू सौंदर्य प्रसाधनों से लेकर मेकअप तक

17) भारतीय फैशन के सौंदर्य साधनों का इतिहास व बदलता स्वरूप।

18) फैशन में धातु और रत्न शास्त्र का महत्व

19) स्वदेशी फैशन- खादी, जरदोजी, रेशमी

20) फैशन और फिटनेस

21) झिप फैशन

22) फैशन और रोजगार

23) आईना

24) जॉब करनेवाली स्त्रियों की फैशन

25) रंग तथा फैशन

26) भारतीय फैशन उद्योग

27) घूंघट/ पल्लू

28) विश्व सुंदरियों का विश्व

29) फैशन की परिभाषा

30) केशभूषा

31) फैशन आइकॉन

32) फैशन

33) मेहंदी

34)  पैरों का सौंदर्य-पदवेश- चप्पल, जूते

35) सोलह श्रृंगार की समीक्षा

36) ब्यूटी पार्लर

37) सौंदर्य टिप्स

 

 

Leave a Reply