लालू और पीलू की कहानी

एक बतख थी, उसके दो बच्चें थे।  एक का नाम था लालू और दूसरे का नाम था पीलू।  वे दोनों आपस में बहुत प्यार से रहते थे।

लालू को लाल – लाल चीजें खाने का शौक था और पीलू हमेशा पिली चीजें खाता था।  एक दिन बत्तख कहीं दूर घूमने चली गयी थी।

लालू और पीलू दोनों अपने घोसलें के पास खेल रहे थे।  कुछ देर बाद लालू को एक पौधा दिखाई दिया, उसमें लाल – लाल फल लटक रही थी।

लालू ने जैसे ही लाल देखा उसने झट से तोड़कर खा लिया , और खाने के बाद उसे बहुत जलन होने लगी , वह  लाल मिर्ची का पौधा था।

लालू रोने लगा , पीलू ने लालू को रोता देखा तो वह तुरंत गया और अपनी चोंच में पीला गुड़ लेकर आया , उसने लालू को गुड़ खाने को कहा।  लालू ने जब मीठा गुड़ खाया तो उसकी जलन बंद हो गयी।

दोनों एक दूसरे के गले मिले , जब बत्तख आयी तो लालू और पीलू ने बत्तख को पूरी कहानी सुनायी।  बतख ने अपने बच्चों को पुचकारा और प्यार से गले लगा लिया।

शिक्षा – दोस्तों इस कहानी से हमें सिख मिलती हैं की हमें दूसरों की सहायता करनी चाहिए।  

This Post Has One Comment

  1. shlok

    who is the author ?????????????

Leave a Reply