हिंदी विवेक मासिक पत्रिका के अक्टूबर २०२४ माह का नियमित अंक प्रकाशित
हिंदी विवेक के इस अंक में नवरात्र व विजयादशमी पर आधारित आवरण कथा प्रमुख आकर्षण का केंद्र है. हिन्दू समाज को सामाजिक बोध, कर्तव्य बोध, राजनीतिक बोध और शत्रुबोध कराने के उद्देश्य से ईसाई मिशनरियों के धर्मांतरण का षड्यंत्र, वक्फ कानून, इस्लामी कट्टरता, जातिगत जनगणना आदि सहित विविध लेख प्रकाशित किए गए है.
हिंदी विवेक पत्रिका के पाठक बनें और बनाए
राष्ट्रहित में अपना कर्तव्य निभाएं..